छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया। जिन्होंने यहां शानदार जीत दर्ज की। इस जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा की जनता को धन्यवाद कहा है।

CHHINDWARA Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाले छिंदवाड़ा में भाजपा ने बड़ा बदलाव लाया है। इस सीट से बीजेपी कैंडिडेट बंटी विवेक साहू ने कांग्रेस के नकुल नाथ को 1 लाख से ज्यादा वोट के मार्जिन से हरा दिया है। इस जीत पर प्रक्रिया देते हुए CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा-

धन्यवाद छिंदवाड़ा

आजादी के बाद से छिंदवाड़ा के विकास में बाधा बनने वालों को यहाँ की देवतुल्य जनता ने सबक सिखाते हुए श्री विवेक बंटी साहू जी को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विजयी दिलाकर छिंदवाड़ा के विकास के द्वार खोल दिए हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में प्रगति के नए युग की शुरुआत होगी।

ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए छिंदवाड़ा की जनता और प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को बधाई।

Scroll to load tweet…