सार
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रावत को अपनी टीम में शामिल होने के लिए बधाई दी है।
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में अब एक और कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रावत को बधाई दी है। सीएम ने लिखा-श्री रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ लेने पर मैं अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। निश्चित ही आपके दीर्घ अनुभव का लाभ चंबल क्षेत्र के विकास के साथ ही मध्यप्रदेश को मिलेगा। यशस्वी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ
राजभवन में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार
राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार हेतु आयोजित शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विधायक श्री रामनिवास रावत को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रावत दिग्विजय सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री
मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री बने ओबीसी नेता पढ़ने लिखने में काफी होशियार थे। वे करीब 37 साल तक कांग्रेस में रहे। इसके बाद उन्होंने करीब 2 माह पहले ही भाजपा ज्वाइन की है। वे दिग्विजय सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 1986 में की थी। उन्होंने इतिहास और एलएलबी में मास्टर की डिग्री हासिल की है। वे दोनों में ही गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। बता दें कि रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक हैं।। वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।