मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश में पीपीपी मोड से बनने वाले चार मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया। नड्डा ने दिसंबर अंत में आने का आश्वासन दिया।

नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज संसद भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें मध्यप्रदेश दौरे का औपचारिक निमंत्रण दिया।

पीपीपी मोड में चार नए मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चार नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इन कॉलेजों के भूमिपूजन के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को आमंत्रित किया है।

जेपी नड्डा ने दिसंबर अंत में आने का भरोसा दिया

डॉ. यादव के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नड्डा ने इस निमंत्रण को खुशी-खुशी स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि वे दिसंबर महीने के अंत तक मध्यप्रदेश आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश इस समय कई क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है और ऐसे समय में नड्डा का आगमन बेहद उत्साहजनक होगा।