सार
ट्रक ड्राइवर को औकात दिखाने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को सीएम मोहन यादव ने हटा दिया है। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म होते ही बुधवार को कलेक्टर पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
शाजापुर. ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म करने को लेकर मंगलवार को हुई बैठक मे शाजापुर कलेक्टर एक ड्राइवर पर भड़क गए थे। उन्होंने गुस्से में आकर बोला था क्या कर लोगे औकात क्या है तुम्हारी, कलेक्टर द्वारा कही गई इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर सीएम मोहन यादव तक पहुंचा, उन्होंने इस मामले में तुरंत एक्शन लेकर शाजापुर कलेक्टर को तुरंत हटा दिया है।
दरअसल मध्यप्रदेश के शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म कराने को लेकर मंगलवार को कलेक्टर ने एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में चल रही चर्चा के दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने कहा कि तीन दिन तक हमारी हड़ताल है। इसके बाद हम कुछ भी करेंगे। इस पर कलेक्टर किशोर कन्याल भड़क गए और बोले फालतू बात मत करो, क्या करोगे, क्या औकात है तुम्हारी। इस बात पर ड्राइवर भी बोला ही यही तो हमारी लड़ाई है कि कोई औकात नहीं है हमारी।
ड्राइवर ने मांगी माफी, कलेक्टर को अफसोस
इस घटना के बाद जहां कलेक्टर का गनमैन ड्राइवर को लेकर जाने लगा, जिसके बाद ड्राइवर ने कलेक्टर से माफी भी मांगी। वहीं कलेक्टर को भी अपने द्वारा बोली गई इस बात के लिए अफसोस हुआ। लेकिन इस वाक्ये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
सीएम ने कलेक्टर को हटाया
इस घटना की जानकारी सीएम मोहन यादव को लगी तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।