CM डॉ. मोहन यादव शहडोल जिले के मिनी ब्राजील कहे जाने वाले विचारपुर गांव के 5 युवा फुटबॉल खिलाडियों से मिले। यह खिलाडी जर्मनी के FC Ingolstadt 04 क्लब में वर्ल्ड क्लास प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं। CM यादव ने उन्हें शुभकामनाएं और फुटबॉल किट भेंट की।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर के 5 फुटबॉल खिलाड़ी मिले। यह गांव मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर है। ये खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की पहल पर अपनी महिला प्रशिक्षक के साथ जर्मनी जा रहे हैं। वहां वे जर्मनी के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 04 में वर्ल्ड क्लास प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि इस सुनहरे मौके का पूरा लाभ उठाएं और अपनी प्रतिभा से भारत का नाम रोशन करें।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल किट भी भेंट की। इस दल का नेतृत्व प्रशिक्षक सुश्री लक्ष्मी सहीस कर रही हैं। उनके साथ प्रशिक्षण के लिए जाने वाले खिलाड़ी हैं – कुमारी सानिया कुण्डे (14 वर्ष), कुमारी सुहानी कोल (15 वर्ष), प्रीतम कुमार (14 वर्ष), वीरेन्द्र बैगा (16 वर्ष) और मनीष घसिया (16 वर्ष)।
ये सभी खिलाड़ी जर्मनी में अपने कौशल को निखारने और उच्च स्तरीय फुटबॉल सीखने के लिए रवाना हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
त्याग, तपस्या और अनुशासन का प्रतीक है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की यात्रा: मोहन यादव
MP: फार्मा से लेकर चाय उद्योग तक, नॉर्थ ईस्ट–मध्यप्रदेश साझेदारी की बड़ी तैयारी
