Sehore VIT Universit Violence : सीहोर के VIT विश्वविद्यालय में छात्रों के हिंसक विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राज्य के मुख्यमंत्री को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। सीएम ने कैंपस में दो-दो मंत्रियों को जाने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित वीआईटी (VIT) यूनिवर्सिटी चार दिन से जारी छात्रों का विद्रोह का मामला अब राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने हिंसक विरोध और आगजनी की घटना पर संज्ञान लेते हुए सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री और राज्य की शिक्षा मंत्री को वीआईटी कैंपस में भेजने और मामले की समीक्षा करने के सख्त आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा हिंसा बर्दास्त नहीं की जाएगी

मुख्यमंत्री यादव ने 'X' पर पोस्ट कर बताया आज वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर जी को परिसर का अविलंब दौरा कर छात्र-छात्राओं व प्रबंधन से संवाद स्थापित करने तथा आवश्यक कदम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम के आदेश पर दो-दो मंत्री पहुंचे यूनिवर्सिटी

ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी को निजी विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा कर छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं की पहचान एवं त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी विद्यार्थियों के भोजन-पानी से संबंधित समस्या को संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। विद्यार्थियों का हित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जानिए क्या है पूरा VIT यूनिवर्सिटी मामला

दरअसल, यह पूरा मामला VIT यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलने वाले खराब क्वावलिटी का खाना और गंदे पानी को लेकर हो रहा है। छात्रों की शिकायत है कि यहां कई दिनों से खराब खाना और पानी दिया जा रहा है। जिससे कई स्टूडेंट्स को पीलिया हो गया और कुछ की मौत भी हो गई। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर जब उन्होंने मंगलवार को प्रबंधन से शिकायत की तो गार्ड और एक वॉर्डन में मिलकर उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद रात को करीब 4 हजार छात्रों ने उग्र विरोध करते हुए कैंपस में खड़ी बसों-एंबुलेंस, कारों और इमारत में आग लगा दी। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि सुबह तक कई थानों की पुलिस और एसटीएफ के जवानों की तैनाती करनी पड़ी। लेकिन मामला फिर भी नहीं संभला, छात्रों का विरोध और तोड़फोड़ जारी है। अब यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को एक मेल कर कैंपस छोड़ने के निर्देश दे दिए हैं।