Sehore VIT University : मध्य प्रदेश के सीहोर के VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों का विद्रोह बुधवार को भी जारी रहा। छात्रों ने फिर यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग में आग लगा दी। वहीं प्रबंधन की तरफ से एक ऐसा मेल आया कि करीब 13 हजार स्टू़डेंट्स ने कैंपस छोड़ दिया।

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में खराब क्वलिटी का खाना और गंदा पानी मिलने की वजह से दर्जनों छात्र बीमार हो गए। पिछले चार दिन से यूनिवर्सिटी में हंगामा हो रहा है। छात्रों की बात जब नहीं सुनी गई तो वह विरोध- प्रर्दशन पर उतर आए, लेकिन यह विरोध हिसंक हो गया, विश्वविद्यालय परिसर में खड़ी बसें और कारों को फूंक दिया गया। वहीं बिल्डिंग में भी आग लगा दी गई। हालात तनाव में इस कदर बदले कि कई थानों के पुलिसकर्मी और एसटीएफ को मोर्चा संभालना पड़ा।

एक मेल और छात्र छोड़ने लगे कैंपस

छात्रों के बढ़ते विद्रोह के बाद वीआईटी प्रबंधन ने बुधवार रात सभी स्टूडेंट्स को अधिकारिक मेल भेजा, जिसमें लिखा था कि सभी छात्र तुरंत कैंपस छोड़ दें। 30 नवंबर के बाद कैंपस बंद रहेगा। इसके बाद एक और मेल आया, जिसमें लिखा था कि 8 दिसंबर तक सभी विभाग के छात्रों की छुट्टी रहेगी। इस मले के बाद तो परिसर में रात को ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्र डर गए और सोचने लगे कि अब क्या होगा। वहीं सुबह यह आलम था कि यूनिवर्सिटी में जहां देखो वहां छात्र अपने पूरे सामान के साथ खड़े थे, कोई टैक्सी बुक कर रहा था तो कोई ऑटो बुला रहा था। यूं कहें तो पलायन के हालात बन गए।

16 हजार छात्र होर वाले वीआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ते

बता दें कि सीहोर वाले वीआईटी यूनिवर्सिटी में 16 हजार छात्र पढ़ते हैं, जिसमें इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के अलावा अन्य संकायों के छात्र शामिल हैं। करीब 10 हजार छात्र वीआईटी परिसर बने हॉस्टल में रहते हैं।वहीं 2 हजार छात्राएं भी हॉस्टलों में रहती हैं। लेकिन अचानक आए एक मेल के बाद इन छात्रों ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया है। जब इतनी संख्या छात्रों को स्टेशन या बस स्टेंड तक जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो वह पैदल ही निकल पढ़े। किसी ने सिर पर ट्राली रखी थी तो किसी ने कंधे पर भारी भरकम बैग टांगा हुआ था।