Sehore VIT University Students Protested: सीहोर की VIT यूनिवर्सिटी में खराब खाने-पानी को लेकर छात्रों ने हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की। छात्रों का आरोप है कि 100 से ज्यादा बीमार हैं। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन आरोपों को निराधार और अफवाह बताया है।
Sehore News : राजधानी भोपाल के पास सीहोर की वीआईटी यूनिवर्सिटी में हगामा मचा हुआ है। छात्रों के द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी के बाद हालात इतने बिगड़ गए हैं कि प्रशासन को कैंपस में पांच थानों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करनी पड़ी। मौके पर फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुटी है। वहीं, हजारों छात्र यूनिवर्सिटी छोड़कर अपने घर लौट रहे हैं।
इस वजह से छात्रों में आया इतना गुस्सा
दरअसल, यह पूरा मामला खराब क्वालिटी के भोजन और गंदा पानी को लेकर है। स्टूडेंट कई बार यूनिवर्सिटी के प्रशासन से शिकायत कर चुके थे, बावजूद इसके समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। मंगलवार को जब छात्रों ने फिर शिकायत करने की कोशिश की तो गार्ड ने उनको मारपीट करके बाहर कर दिया। इसके बाद भारी संख्या छात्र जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही मामला बिगड़ने लगा और छात्रों ने अपने कॉलेज की बिल्डिंग और वहां पर खड़ी बसों और कारों को आग लगा दी। तोड़फोड़ और आगजनी के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ।
100 से ज्यादा छात्र हो चुके हैं बीमार
विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि उनको यूनिवर्सिटी में पीने के लिए गंदा पानी दिया जाता है। खाने की क्वालिटी बेहद खराब है। खराब पानी और खाना खाने से हमारी तबीयत बिगड़ रही है। कई साथियों को तो पीलिया तक हो चुका है। उन्होंने कहा-करीब 100 से ज्यादा छात्र भोपाल, सीहोर और आष्टा में भर्ती हैं। इतना ही नहीं, कुछ छात्रों की मौत तक हो चुकी है। इतना सब होने के बाद भी जब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हमारी बात नहीं सुनी, तब हमने विरोध करना शुरू किया।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताई अलग बात
वहीं इस मामले पर वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार केके नायर का बयान सामने आया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा -छात्रों ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से गलत और निराधार हैं। विश्वविद्यालय में पीलिया की वजह से किसी भी छात्र की मौत नहीं हुई है। ना ही कैंपस में खराब क्वालिटी का खाना या पानी दिया जाता है। यह सिर्फ अफवाह है।


