सार

अजमेर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा को फोटो वायरल होने पर हंगामा हो गया। नाराज छात्रों ने कैंपस में खड़ी गाड़ी को आग लगा दी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

राजस्थान। जिले के अजमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक लड़की का फोटो शेयर होने पर हंगामा हो गया। नाराज स्टूडेंट्स ने गाड़ी फूंक दी। आरोप है कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही लड़की का फोटो दूसरे गार्ड को भेजा।

शिकायत लेकर कुलपति आवास पहुंचे स्टूडेंट
जब स्टूडेंट इस बात की शिकायत करने के लिए कुलपति के घर गए तो वहां उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसपर नाराज छात्रों ने उन्होंने हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स ने कैंपस में खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी और सिक्योरिटी ऑफिसर के केबिन में भी तोड़फोड़ की। इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन कुछ भी जवाब नहीं दे रहा है।

सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही खींची थी फोटा
इस मामले में स्टूडेंट्स का कहना है कि सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही यूनिवर्सिटी की लड़की का फोटो लिया और दूसरे सिक्योरिटी गार्ड को लड़की के बारे में जानकारी जुटाने की बात कही। वहीं घटना के बाद लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ यहां कई बार अभद्रता होती है। सिक्योरिटी ऑफिसर की हरकतें सही नहीं हैं। पहले भी कई बार शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सीसीटीवी फुटेज एफएसएल टीम को भेजने की मांग
स्टूडेंट का कहना है कि कैंपस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी डिवाइस एफएसएल टीम को भेजे जाने चाहिए। क्योंकि इसके पहले एक गर्ल स्टूडेंट ने सुसाइड किया था। उस मामले की भी पूरी जांच होनी चाहिए। यह पहला मामला नहीं है जब अजमेर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी विवादों में रही हो। इसके पहले सुसाइड और खाने में मच्छर आदि मिलने के मामले को लेकर भी कई बार छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है।