सार

भोपाल में बन रहा कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत प्रशासन ने दर्जनों झुग्गियों को सड़क किनारे से हटा दिया है। जबकि उनके पास 50 साल पुराना पट्टा था। इन गरीबों का साथ देने के लिए कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने धरना दिया। वह रातभर खटिया पर सोते रहे।

भोपाल. मध्य प्रदेश में साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान कर रही है। जिसमें से एक है भोपाल के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट...लाखों लोगों को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए इस सड़क का निर्माण हो रहा है। रोड के सिक्सलेन होने के चलते कई सड़क किनारे बनी झुग्गियों को प्रशासन ने हटा दिया है। बस इन गरीब लोगों के साथ देने के लिए भोपाल से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा धरना दे रहे हैं। इस दौरान रात हो गई तो विधायक जी वहीं रातभर खटिया पर सोए। सोमवार सुबह चाय-बिस्कुट खाकर धरने से उठे।

दिग्विजय सिंह से लेकर कई नेता रात को धरने पर बैठ गए

दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल के कोलार क्षेत्र का है। जहां सिक्सलेन सड़क बनने के कारण गरीब लोगों की झुग्गियां तोड़ दी गईं। जबकि इन लोगों को कहना है कि उनके पास इन मकानों का 50 साल पुराना पट्टा है। फिर उनकी एक बात नहीं सुनी और मकान को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इन्हीं लोगों के साथ देने के लिए विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस के कई नेता के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार रात धरने पर बैठे।

अर्जुन सिंह सरकार ने दिए थे इन्हें पट्टे

गरीवों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता और दिग्विजय सिंह बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। साथ कई आरोप भी लगाए। वहीं विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि बस्तियों में लोग सालों से रह रहे हैं। हम सड़क निर्माण का विरोध नहीं कर रहे। लेकिन मकान तोड़ने से पहले इन लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना था। सालों पहले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह सरकार के समय इन गरीब लोगों को पट्टे दिए गए थे। सरकार की इन्हें स्थापित करने की जिम्मेदारी थी। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। वहीं कांग्रेस के इन आरोपों को लेकर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।