सार
एमपी में एक बार फिर दिन दहाड़े गोलियां चली। देवास के एक गांव में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर हुई झड़प में दिन दहाडे़ फायरिंग हुई जिसमें भाजयुमो नेता के परिवार के दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना के बाद से पुलिस बल तैनात।
देवास (dewas News). मध्य प्रदेश में एक बार फिर गोलीबारी की सनसनीखेज खबर सामने आई है। फायरिंग की घटना में तीन लोगों को गोलियां लगी है जिनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। गोलीबारी की घटना भाजयुमों नेता के घर में हुई है जिसमें उनके भाई और पिता की मौत हुई है। घटना का पता चलते ही पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मामले की जांच सतवास थाना क्षेत्र की है।
देवास के सतवास थाना में चली गोलियां
दरअसल पूरा घटनाक्रम शहर के सतवास पुलिस थाने के गोलगांव की है। यहां के गोलगांव के ही गोदरा व देदड़ परिवार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। पुरानी रंजिश के चलते रविवार के दिन एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। हाथापाई तक पहुंची नौबत के तहत देदड़ परिवार ने गोदरा परिवार के लोगों पर फायरिंग कर दी।
भाजयुमो नेता के परिवार के तीन लोगों पर हुई फायरिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली चलने से गोदरा परिवार के 3 लोग राजेश गोदरा और कैलाश गोदरा और एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कैलाश गोदरा की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वहीं अन्य घायल सुनील को इंदौर में भर्ती कराया गया है। बता दे कि कैलाश गोदरा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव अनिल गोदरा के पिता है।
एमपी पुलिस बल मौके पर तैनात
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी संपत उपाध्याय ने बताया कि रविवार के दिन दो जाट परिवारों में हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों में दो की जान चली गई है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग की घटना में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। उनसे पूछताछ करते हुए फायरिंग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही माहौल को शांत बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें- भिंड में चुनावी रंजिश में जमकर फायरिंग, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत