सार
MP के एक बुरहानपुर में गधों की चोरी का मामला सामने आया है। जानवर पालने वाले पीड़ितों ने इस समस्या के लिए एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मुश्किलों के बारे में रूबरू कराया।
मध्यप्रदेश न्यूज। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पुलिस-प्रशासन की जनसुनवाई में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जिससे हड़कंप मच गया। शहर में जानवर पालने का काम करने वाले नाराज पशुपालक शिकायत लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे थे। उन्होंने बताया-''बीते 1 हफ्ते में 25 से ज्यादा गधों की चोरी हो चुकी है। हमने पुलिस से कोतवाली और शिकारपुरा थाने में शिकायत भी की लेकिन न तो FIR दर्ज किया गया और न ही खोए हुए जानवरों को ढूंढने की 1 बार भी कोशिश की गई।"
पशुपालकों ने बताया-" हम अक्सर गधों से काम लेने के बाद रात के 12 बजे छोड़ दिया जाता है। इसके अगले दिन फिर सुबह अलग-अलग कामों में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इस दौरान एक-एक कर 25 से ज्यादा गधे शहर से चोरी हो गए। एक गधे की कीमत 30 से 40 हजार के बीच होती है। इस हिसाब से अब तक 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के जानवर चोरी हो चुके है।हमारे धंधे को काफी नुकसान पहुंचा है। हमारी रोजी-रोटी इन्हीं पर निर्भर रहती है।"
पीड़ित पशुपालक ने सुनाई दिक्कत
पीड़ित मदन प्रजापति कहते हैं- ''हम गधों का इस्तेमाल बालू और ईट ढोने के लिए करते हैं। इसी के सहारे हमारा धंधा-पानी चलता है। वहीं लगातार चोरी होने की वजह से हमें काफी बुनियादी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ चुका है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन कभी भी हमारी बात पुलिस थाने में नहीं सुनी जाती है।" इस संबंध में आदित्य प्रजापति नाम के एक वकील ने कहा-"हमारे समाज के लोगों के गधे चोरी हो गए हैं। इसके लिए हम एसपी से मिलने पहुंचे थे। हमें पूरा विश्वास है कि मामले पर कार्रवाई जरूरी होगी।"
ये भी पढ़ें: शराब की बिक्री बढ़ाने के तरीके से दुकानदार को हुआ नुकसान, लगी 10 हजार की चपत