सार

गुजरात ATS और NCB दिल्ली ने भोपाल में संयुक्त कार्रवाई में ₹1,814 करोड़ की ड्रग्स और कच्चा माल जब्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस कार्रवाई को ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत बताया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में गुजरात ATS और NCB दिल्ली ने संयुक्त कार्रवाई के तहत 1,814 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स और कच्चा माल जब्त किया है। इस सफलता को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण जीत माना है और एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की है।

ATS और NCB के ज्वॉइंट एक्शन पर CM डा. मोहन यादव ने क्या कहा?

इस ऑपरेशन के तहत रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में एक फैक्ट्री से यह बड़ी मात्रा में ड्रग्स और कच्चा माल बरामद किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि ऑपरेशन की सफलता में मध्य प्रदेश पुलिस के अमूल्य योगदान के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन की आगे की जांच में भी मध्य प्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर सहायता कर रही है।

 

 

गुजरात के गृहमंत्री ने किया ट्वीट

वहीं, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने भी X पर पोस्ट करते हुए इस मामले की जानकारी दी और जांच एजेंसियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।यह ऑपरेशन गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), दिल्ली का संयुक्त प्रयास था। सांघवी ने लिखा, "ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में यह भारी जीत है। हाल ही में,उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और MD बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत 1,814 करोड़ रुपये है।"

 

 

क्या है मामला?

गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की कीमत की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।