सार
भोपाल में एक हाथी ने अपने मालिक यानि महावत को कुचल-कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हाथी ने पहले सूंड से उठाकर पटका फिर उसे घसीटा और ऊपर पैर रखकर मार डाला डाला।
भोपाल, राजधानी भोपाल से एक शाकिंग घटना सामने आई है। जहां एक हाथी ने एक महावत को कुचल-कुचलकर मार डाला। हाथी ने इस कदर क्रूरता कि पहले तो महावत को सूंड से उठाकर पटका फिर उसे घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद अपने भारी भरकम पैरे से उसे कचुल कर मार डाला।
भोपाल के भानपुर ब्रिज के पास हाथी ने महावत को मार डाला
दरअसल, यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। जहां भोपाल के भानपुर ब्रिज के पास हाथी और महावत ठहरे हुए थे। लेकिन अचानक रात को हाथी को ऐसा क्या हुआ कि उसने अपने महावत पर जान लेवा हमला कर दिया। जबकि ये महावत का पालतू हाथी बताया जाता है। खबर लगते ही पुलिस और आसपाल के लोग पहुंचे। युवक को किसी तरह हाथी से छुड़ाया गया और हाथी को पकड़कर थाने लेकर चली ई।
हाथी से महावत की थी दोस्ती…फिर भी बना दुश्मन
पुलिस ने मृतक महावात की पहचान नरेंद्र कपाड़िया (55) के रूप में की है। जो कि सतना जिले का रहने वाला था। नरेंद्र काफी सालों से हाथी के साथ पूरे देशभर में घूमते हैं। यह हाथी उनका पालतू था, उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि यह एक दिन उनकी जान ले लेगा। मामले की जांच कर हे एएसआई राकेश शुक्ला ने बताया, नरेंद्र को हाथी पालने का शौक है। वह देशभर के मिले दान से खर्चा चलता था। उनका बुधवार शाम को विदिशा जाने का प्लान था। लेकिन रात ज्यादा होने के कारण वह भानपुर ब्रिज के नजदीक सड़क किनारे ठहर गए। लेकिन जिस हाथी को उन्होंने साथी बनाया था उसी ने उनकी जान ले ली। वहीं पुलिस ने हाथी को थाने के पास लगे पीपल के पेड़ से बांधकर रखा है। वहीं उसकी देखरेख के लिए मृतक के परिवार के सदस्य को रखा है। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने मॉर्चुरी भेज दिया है।