सार
मध्य प्रदेश के सतना में चुनावी रंजिश में एक बाप-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमलाकर किया गया। हमले में पिता की मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
सतना(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के सतना में चुनावी रंजिश में एक बाप-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमलाकर किया गया। हमले में पिता की मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी स्थिति को काबू में करने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोटर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनिया में पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर उपजे विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। मोहनिया निवासी नेमका मिश्रा पिता रामलखन मिश्रा (59) निवासी मोहनिया की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके बेटे हेमंत मिश्रा(26) पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। हेमंत की हालत गंभीर है और उसका इलाज जिला अस्पताल सतना में चल रहा है।
पूर्व सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या
अस्पताल में भर्ती घायल हेमंत ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वह अपने पिता के साथ घर के पास ही स्थित खेत में काम कर रहा था। तभी शाम लगभग साढ़े छह बजे पूर्व सरपंच अनिल परौहा अपने साथियों रमाकांत द्विवेदी, संतोष और प्रवीण के साथ वहां आ पहुंचा। अनिल सहित अन्य ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमे उसके पिता की मौत हो गई।
मृतक व उसके परिवार को चुनाव में हार का कारण मानता था हत्यारोपी
हेमंत के मुताबिक पिछले महीने हुए पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच अनिल परौहा एक बार फिर मैदान में था। लेकिन इस बार वह चुनाव हार गया। वह संदेह व्यक्त करता था कि उसकी चुनावी हार का बड़ा कारण वे लोग थे। लिहाजा वह अक्सर गाली-गलौज कर धमकाता रहता था। मौका पाकर उसने अपने साथियों समेत हमला कर दिया। पिता-पुत्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान नेमका मिश्रा ने दम तोड़ दिया, जबकि हेमंत का इलाज चल रहा है।
हत्या के बाद से गांव में तनाव- भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी स्थिति को काबू में करने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने एहतियाती तौर पर गांव में निगरानी शुरू कर दी है। घायल हेमंत के बयान के आधार पर पुलिस घटना और आरोपों की जांच कर रही है। उधर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।