सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक शादी गार्डन में  दूल्हा-दु्ल्हन की हल्दी और मेहंदी की रस्में चल रही थीं। इसी दौरान भीषण आग लग गई। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई और लोग भागते दिखे। आग बुझाने के लिए बीएसएफए, एसडीआरएफ और एयर फोर्स की मदद लेना पड़ गई।

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन कहीं इस दौरन हादसे की खबरें भी आ रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक शादी गार्डन में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में वहां पर भगदड़ मच गई। जिस वक्य यह हादसा हुआ उस दौरान दू्ल्हा-दुल्हन की हल्दी और मेहंदी लग रही थी। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई और संगीत की जगह पर लोग चीखते हुए भागते दिखे।

ग्वालियर की शादी में हुआ बड़ा हादसा

दरअसल, यह बड़ा हादसा ग्वालियर शहर के संगम वाटिका में हुआ। जहां शुक्रवार रात को रंग महल गार्डन और बैंक्वेट हाल में आग लग गई। देखते ही देखते गॉर्डन में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हदासे में किसी की जान नहीं गई है। हालांकि शादी के प्रोग्राम में हड़कंप मच गया और काफी देर से फिर विवाह के रीति-रिवाज शुरू हुए।

आखिर किस वजह से लगी भीषण आग

ग्वालियर में यह शादी गार्डन करीब 30 बीघा जमीन में फैला हुआ है। जिसमें यह आग लगी, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया था। वहीं आग लगने की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।  आग इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने को बीएसएफए, एसडीआरएफ और एयर फोर्स की मदद लेना पड़ गई। देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हलांकि यह पता नहीं चला है कि आखिर आग किस वजह से लगी थी। लेकिन शुरूआती जांच में यही लग रहा है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी होगी।