Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पॉश इलाकों में चल रहे दो स्पा सेंटर्स में छापामार कार्रवाई कर कई लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। यहां आयुर्वेदिक ब्यूटी क्लिनिक की आड़ में अवैध धंधा चल रहा था।
'यहां आयुर्वेदिक तरीके से आपकी त्वचा निखारी जाती है', इसी तरह का दावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पॉश इलाकों में चल रहे दो स्पा सेंटर्स कर रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो वहां का नाजरा हैरान करने वाला था। क्योंकि वहां कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में थे। कुल मिलाकर कहें तो ब्यूटी पार्लर के नाम पर गंदा धंधा हो रहा था।
आपत्तिजनक हालत में थे लड़के-लड़कियां
दरअसल, रविवार शाम ग्वालियर पुलिस को शहर के दो स्पा सेंटर पर गलत काम होने की सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस ने भंडाफोड़ करने के लिए दबिश दी तो मौके से आपत्तिजनक अवस्था में युवक-युवतियों को पकड़ा और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़के-लड़कियों के साथ स्पा सेंटर संचालित करने वाले ओनर को भी हिरासत में लिया।
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में डाली रेड
बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस ने एस एस आयुर्वेदा स्पा सेंटर और ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर की। जो लंबे समय से स्पा सेंटर्स की आड़ में जिश्मफिरोशी का धंधा चला रहे थे। पुलिस ने दोनों स्थानों से कुल 7 लड़कियां, 2 मैनेजर और 2 ग्राहकों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच कर रहीं ASP विदिता डागर का कहना है कि दोनों स्पा सेंटर एक ही बिल्डिंग में पहली और दूसरी मंजिल पर संचालित हो रहे थे। जैसे ही हमे अनैतिक काम की खबर मिली तो हमने पहले अपना एक व्यक्ति कस्टमर बनाकर वहां भेजा था, जब उससे डील हो गई और यकीन हो गया कि अंदर अनैतिक देह व्यापार गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, उसके बाद पुलिस ने दबिश दी। दोनों के मालिक और मैनेजर से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पहले भी शहर के कई स्पा सेंटर से इस तरह का गोरख धंधा पकड़ा था। जो स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कर रहे थे।


