Shocking Theft in Indore: सोने की चमक ने ड्राइवर की नीयत बदल दी! होटल के बाहर खड़ी कार से ड्राइवर 4.8 किलो सोना लेकर फरार हो गया। व्यापारी हैरान, पुलिस अलर्ट! क्या ये अचानक लालच था या पहले से रची साजिश? पढ़ें पूरी कहानी। 

Indore gold theft: इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ड्राइवर 4.8 किलो सोना लेकर फरार हो गया। इस सोने की बाज़ार कीमत लगभग ₹4.80 करोड़ आंकी गई है। अहमदाबाद से इंदौर आए अंकित गोल्ड जूलर्स के व्यापारी धर्मेंद्र भाई इस धोखाधड़ी का शिकार बने हैं। ड्राइवर मसरू रबारी को उन्होंने खास भरोसे के साथ नियुक्त किया था, लेकिन यही भरोसा उनकी सबसे बड़ी चूक बन गया।

ड्राइवर को कार की निगरानी के लिए छोड़ा, पलटे तो दोनों गायब! 

धर्मेंद्र भाई जब अपने कर्मचारी सौरभ के साथ होटल शिवानी पहुंचे, तो उन्होंने कार में रखा सोना सुरक्षित रहे इसलिए ड्राइवर को वहीं रुकने को कहा। थोड़ी देर बाद जब कर्मचारी सौरभ लौटे, तो ना कार मिली और ना ही मसरू। कॉल मिलाने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला और फिर शुरू हुआ इस हाई-वैल्यू क्राइम का खुलासा।

अहमदाबाद से शुरू सफर, विश्वास की राह पर मिली सबसे बड़ी ठोकर 

व्यापारी अंकित गोल्ड जूलर्स के नाम से गुजरात में काम करते हैं। वो सोने के जेवर लेकर अहमदाबाद से होते हुए लुनावाडा, संतरामपुर और झाबुआ से होते हुए इंदौर पहुंचे थे। मगर सफर के आखिरी पड़ाव पर उन्हें धोखा मिल गया।

क्राइम ब्रांच ने संभाला मोर्चा, FIR दर्ज, तलाश जारी 

लगभग 12 दिन बाद इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच की टीमें मसरू रबारी की तलाश में गुजरात से लेकर एमपी तक दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी की लोकेशन के कुछ सुराग मिल चुके हैं और गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।

बड़ी साजिश या अचानक बदली नीयत? 

जांच में खुलेंगे कई राज पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि क्या यह पूर्व नियोजित साजिश थी या मौके पर सोने की चमक ने ड्राइवर की नीयत बिगाड़ दी। जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।