Indore News :इंदौर से शर्मनाक मामला सामने आया है। एक नेशनल शूटिंग महिला खिलाड़ी के साथ चलती बस में छेड़छाड़ की गई। आरोपियों ने शराब के नशे में यह हरकत की। मना किया तो बदतमीजी करने लगे। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़ की थी।
इंदौर पूरे देश में क्लीन सिटी के नाम से जाना जाता है। लेकिन यह शहर फिर शर्मसार हुआ है, पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़ हुई, अब नेशनल शूटर प्लेटर के साथ चलती बस में छेड़छाड़ की गई है। बताया जाता है कि यह हरकत बस के ड्राइवर-कंडक्टर और हेल्पर ने शराब के नशे में की। हैरान की बात यह है कि वह चिल्लाई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। अंत में पीड़िता ने खुद हिम्मत दिखाई और आरोपियों की पिटाई करना शुरू कर दिया।
रात 12 बजे शराब के नशे में खिलाड़ी के साथ की छेड़छाड़
दरअसल, यह मामला 16 नवंबर रात करीब 12 बजे का है। जहां 30 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी शूटिंग कंपटीशन के लिए आई थी। वह पुणे जाने के लिए इंदौर के राजेंद्र बस स्टॉप से निजी ट्रैवल्स बस में चढ़ रही थी। इसी दौरान कंडक्टर और हेल्परों ने उसे बैड टच किया। महिला ने विरोध किया तो आरोपी बदतमीजी पर उतर आए। लेकिन मदद करने कोई नहीं आया तो पीड़िता ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पीड़ित खिलाड़ी ने खुद बताई आपबीती
खिलाड़ी ने इस घटना के तुरंत बाद ट्रैवल्स ऑफिस में कॉल किया और पुलिस को भी कॉल कर बुलाया। इसके बाद हंगामा मच गया। खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि वह मैरिड है। वह भोपाल शूटिंग कंपटीशन में हिस्सा लेने के बाद वापस इंदौर से पुणे जा रही थी। तभी आरोपियों ने मुझे चार बार पीछे से बैड टच किया,मैंने विरोध किया तो वह और हरकतें करने लगे। वो शराब के नशे में फुल थे, इसके बाद मैंने उनकी पिटाई कर दी तो वह भाग गए।
इंदौर पुलिस ने बस को किया जब्त
मामले की जांच कर रहे राजेंद्र नगर थाने के टीआई नीरज बिरथरने बताया कि महिला खिलाड़ी ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर कर ली है। बस संचालकों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं बस को भी जब्त कर लिया गया था। हालांकि बाद में ट्रैवल्स संचालकों से बात कर सोमवार सुबह 4 बजे नया ड्राइवर भेजा गया, तब जाकर बस पुणे के लिए रवाना हो सकी।


