Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्कॉर्पियो ने 100 की स्पीड से ऐसा तांडव मचाया कि 2 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई और 1 घायल है। लोगों ने कहा कि यह नाजरा दिल दहला देने वाला था। 

Indore News : इंदौर में हुए सड़क हादसें दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई तो एक अभी अस्पताल में भर्ती जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। दरअसल, एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 5 इंजीनियरिंग छात्र को टक्कर मारकर रौंद डाला था। हादसे के बाद कार को 4 युवक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर वाहन चालकों की तलाशी शुरू कर दी है।

चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद करने भी नहीं आया

यह भीषण हादसा 7 नवंबर देर रात करीब 2 बजे लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने हुआ था। मरने वाले छात्रों की पहचान पाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) के रुप में हुई है। इस घटना में सबसे शर्मनाक बात यह रही कि दोनों का शव और घायल छात्र बीच रोड पर आधे घंटे तक पड़े चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। आरोपी भी उनको मरता छोड़कर भाग निकले। 

 बचपन के दोस्तों को एक साथ मिली मौत

तीनों छात्र पाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) और श्रेयांश राठौर इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र हैं। तीनों खंडवा के रहने वाले हैं और बचपन के दोस्त बताए जाते हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज की एक साथ पढ़ाई की थी। लेकॆिन उन्हें क्या पता था कि मौत भी इस कदर एक साथ होगी। मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि स्कॉर्पियो 100 की स्पीड मैं दौड़ रही थी। बेकाबू होकर वह डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रहे बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों डिवाइडर में फंस गए।