सार
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक परिवार में बेटी होने की खुशियां धूमधाम से मनाई गई। बेटी को जिस एंबुलेंस से घर लाए उसे दुल्हन की तरह सजाया गया था। ढोल ढमाकों के साथ बेटी घर आई तो हर कोई देखता रह गया।
खंडवा. दुल्हन की तरह सजी एंबुलेंस में जब बेटी घर आई तो लोग देखते ही रह गए। ढोल ढमाकों के साथ एंबुलेंस ने जब गांव में प्रवेश किया तो लोग भी झूमते गाते आतिशबाजी करते हुए नजर आए। घर के मुख्य द्वार को भी फूलों से सजाया गया। जब बेटी घर आई तो फूलों की बारिश की गई। बेटी के जन्म पर इस तरह खुशियां मनाई गई जैसे घर में लक्ष्मी आई हो।
ढोल ढमाकों के साथ हुई आतिशबाजी
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित गांव रांझिनी निवासी सौरभ भार्गव के घर में बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म से पूरा परिवार बहुत खुश था। ऐसे में जब बेटी को घर ले जाने की बारी आई तो एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया। धूमधाम से बेटी अस्पताल से घर पहुंची तो गांव में आते ही ढोल ढमाके और आतिशबाजी की गई।
गुब्बारों से सजाया घर
बेटी के घर आने से पहले घर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। घर में चारों तरफ सजावट की गई थी। वहीं घर के मुख्य द्वार से लेकर कमरे तक फूलों की बिछात की गई। जिस एंबुलेंस से बेटी को घर लाया गया। वह एंबुलेंस भी फूल मालाओं से पूरी तरह सजाई गई।
कोई फोटो तो कोई बनाने लगा वीडियो
बेटी के जन्म पर इस तरह खुशियां मनाते देख गांव के लोग भी फोटो और वीडियो बनाते हुए नजर आए। इस खुशी के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।
सौरभ के लिए सबसे खुशी का पल
बेटी के पिता सौरभ ने कहा कि ये मेरे लिए सबसे खुशी का पल है। इसलिए में इस पल को यादगार बनाना चाहता था। यही कारण है कि जब बेटी को अस्पताल से घर लाना था तो एंबुलेंस से लेकर घर तक को फूलों से सजाया गया। उनकी इस खुशी में पूरा गांव भी शामिल हुआ।
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari : पिता की कब्र के पास खोदी मुख्तार अंसारी की कब्र, शनिवार सुबह किया जाएगा सुपूर्द ए खाक