सार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुए बस हदासे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया जाता है कि ड्राइवर की आई झपकी की वजह से 50 से ज्यादा भरी सवारियों से भरी बस नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी।
खरगोन. मंगल यानि शुभ घड़ी कुछ अच्छे की शुरूआत, लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलबार का दिन ऐसा अमंगल साबित हुआ कि 22 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 11 महीने के बच्चे से लेकर नौजवान और 75 साल की बुजुर्ग महिला शामिल हैं। इन सबके लिए एक बस ऐसी काल बन गई कि किसी के बेटा तो किसी के पिता की जान चल गई। तो कई महिलाओं का सुहाग उजड़ गया। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग अभी घायल हैं, जिसमें से कई जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं।
खरगोन बस हादसे की वजह ग्रामीणों ने बताई
दरअसल, यह बस हादसा मंगलवार सुबह 8 और 9 बजे के बीच खरगोन जिले के बोराड़ नदी पर हुआ है। जहां तेज रफ्तार में चली आ रही एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरी। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह ड्राइवर को नींद लगना हो सकती है। चालक को एक झपकी आई और बस पुल की रेलिंग तोड़ते ही नदी में गिर गई। वहीं एक्सीडेंट के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी बताया कि 5 मिनट पहले ही यह बस गांव से इतनी तेज रफ्तार में गुजरी थी कि हमें लग ही रहा था कि कहीं इसका एक्सीडेंट ना हो जाए।
सामने आई खरगोन बस हदासे में मरने वालों की लिस्ट
1. विवेक पिता प्रेमचंद पाटीदार 23 साल निवासी, गंधावड़ थाना ऊन जिला खरगोन
2. सोम पिता दिनेश 11 माह निवासी घेगांवा थाना ऊन जिला खरगोन
3. दुरगेश पिता साजन सिंह 20 साल निवासी मोटापूरा थाना ऊन खरगोन
4.मुस्कान पिता कालू 14 साल निवासी देवगुराड़िया, इंदौर
5. संजय पिता पंडरी 30 साल निवासी सुरपाल थाना ऊन खरगोन
6. देवकी पति रमेशचंद्र वर्मा निवासी धरमपुरी धार उज्जैन संचार नेटवर्क
7. धनालाल गुर्जर निवासी लोनारा थाना मेनगांव खरगोन
8. संतोष पिता गंगाधर बारचे 45 साल निवासी छालपा मेनगांव खरगोन
9.साविता बाई पति भगवान वर्मा निवासी मद्राणीया थाना ठीकरी बड़वानी
10. रामकुंवर पति दुलीचंद मानकर60 साल निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन
11. प्रियांशु पिता लखन 1 साल निवासीअतरसम्भा थाना बेड़िया खरगोन
12. आँचल पिता सुंदरलाल वास्कले 18 साल निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी
13. लष्मीबाई पति महेश वास्कले 32 साल निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी
15. विजय निवासी सुरपाला थाना ऊन खरगोन
14. मांगती बाई पति मंशाराम वास्कले 75 साल निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी
16. सुखदेव पाटीदार निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन
17. मलु बाई पति भगवान निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन
18. कान्हा पिता संतोष पाटीदार पिपरी थाना ऊन खरगोन
19. कल्लू बाई पति जोगिलाल पाटीदार निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन
20. पिंकी पति कालू वास्कले निवासी जरवाहा थाना ठीकरी बड़वानी
21. सुमित पिता कमल निवासी बोरखड़ थाना मनावर धार
22. अर्जुन निवासी जोटपुर थाना मनावर