सार

बैतूल लोकसभा सीट पर जिन जिन चार केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें 275-राजापुर, 276 डूडर रैयत, 279-कुंदा रैयत और 280-चिखलीमाल शामिल हैं। इन चारों बूथ पर 3037 वोटर हैं।

बैतूल (मध्य प्रदेश). 7 मई को देश की 93 लोकभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। अब लोगों को चौथे चरण का इंतजार है। लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के 4 मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है। दरअसल, जिन चार केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उन पर वोटिंग हो चुकी थी, लेकिन वोटिंग के बाद बस में आग लगने के कारण इन मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री और ईवीएम मशीन जल गई थीं। जिसके चलते चुनाव आयोग इन केंद्रों पर पुनर्मतदान करा रहा है।

बैतूल लोकसभा सीट के इन 4 केंद्रों पर सुबह से लगी कतारें

दरअसल, बैतूल लोकसभा सीट पर जिन जिन चार केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें 275-राजापुर, 276 डूडर रैयत, 279-कुंदा रैयत और 280-चिखलीमाल शामिल हैं। इन चारों बूथ पर 3037 वोटर हैं। वोटर सुबह 7 बजे से ही लाइन लगाकर अपना वोट डाल रहे हैं। वहीं मतदान केंद्र पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बुजुर्ग और युवा मतदाताओं को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

चुनाव वाली बस में लग गई थी आग…

बता दें कि 1 मई यानि मंगलवार को वोटिंग होने के बाद मतदानकर्मी रात को वोटिंग कराने के बाद ईवीएम मशीन लेकर लौट रहे थे। लेकिन बैतूल जिले के साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास चलती बस में आचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी तरह कर्मचारी खिड़कियों के कांच तोड़कर कूद गए। लेकिन 4 ईवीएम मशीन जल गई हैं। दो मशीन ही सुरक्षित बच पाईं।

यह भी पढ़ें-'नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रही, मरने के बाद भी ऐसा नहीं कर पाएंगे': नरेंद्र मोदी