सार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति में विशेष सदस्यों को नियुक्त किया है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए है।
भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जी जान से जुट गई है। दोनों ही दल पार्टी में शामिल असंतुष्ट नेताओं को भी मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा ने अब प्रदेश के 8 जिलों में विशेष सदस्यों को नियुक्ति किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्यों को नियुक्त किया है। जिसमें मध्यप्रदेश के भिंड,ग्वालियर, श्योपुर, सतना, छतरपुर, इंदौर, खरगोन और शाजापुर जिले के भाजपा नेता शामिल हैं। इन जिलों में भाजपा ने करीब 14 सदस्यों को नियुक्त किया है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए है।
आज सीहोर में सीएम शिवराज
शिवराज सिंह चौहान रविवार को एमपीपीएससी में सदस्यों की चयन समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे। वे आज दोपहर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के हर कार्यक्रमों में आमजन शामिल होकर उनकी घोषणाओं को बड़े ध्यान से सुन रहे हैं, क्योंकि हर किसी को यह इंतजार रहता है कि आचार संहिता लागू होने से पहले शायद सीएम कुछ सौगात दे दे। वैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले श्रमिक से लेकर सरकारी कर्मचारियों तक सभी को किसी न किसी रूप में लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।
कमलनाथ ने किए कई वादे
जहां एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव से पहले कई बड़ी घोषणा कर रहे हैं । वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ भी जनता के बीच पहुंचकर घोषणा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, लाड़ली बहना को 3 हजार रुपए महीना देने, गैसे सिलेंडर 500 रुपए में देने सहित बिजली बिलों में भी बड़ी छूट देने की घोषणा की है।