सार
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से की गई टिप्पणी पर बात करने से ही मना कर दिया। पूछने पर कमलनाथ ने तक कह दिया कि छोड़िए अखिलेश वखिलेश…
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच वाद-विवाद बढ़ता जा रहा है। अखिलेश यादव के मध्य प्रदेश में चुनाव के मद्देनरज कांग्रेस पर धोखा देने के आरोप लगाने के बाद कांग्रेस के कमलनाथ की अजीबोगरीब प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से अखिलेश के बयान के बारे में पूछते ही कमलनाथ भड़क गए और कहा कि अरे छोड़ो अखिलेश वखिलेश को।
कमलनाथ ने ये कहा अखिलेश के लिए
मध्य प्रदेश चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच चल रहा द्वंद्व अब उजागर हो गया है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ शुक्रवार को छिंदवड़ा दौरे पर थे। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में चुनाव का महौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है। जनता में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसबार हमें जितना सोचे हैं उसे ज्यादा ही सीटें मिलेंगी। अखिलेश यादव की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा- अरे भाई छोड़ो अखिलेश, वखिलेश...'।
हालांकि अखिलेश के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि केवल पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर बेमेल गठनबंधन बनाया गया था जो बनने से पहले ही टूटता दिख रहा। इंडिया गठनबंधन ने मप्र में रैली तय की थी लेकिन कमलनाथ ने ही कैंसिल करवा दी।
कांग्रेस का दोहरा गठबंधन समझ से परे
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि कांग्रेस का दोहरा गठबंधन समझ से परे है। ये दिल्ली में तो बड़ी दोस्ती और मिलकर चुनाव लड़ने की बात करते हैं और राज्यों में एक--दूसरे का साथ नहीं देते हैं। ऐसा गठबंधन भला कितने दिन चल सकेगा। लोग खुद की कांग्रेस का साथ छोड़कर चले जाएंगे।