New Airports MP : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के दूर इलाकों तक हवाई पहुंच के लिए विमान सेवाओं के विस्तार की योजना बताई। हर 150 किमी पर एक हवाई अड्डा और हर 75 किमी पर हवाई पट्टी उपलब्ध होगी। 

Madhya Pradesh Air Connectivity : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सुदूर अंचलों तक हवाई पहुंच संभव करने के लिए सरकार द्वारा विमान सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य है, प्रदेश में हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई अड्डा और हर 75 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी उपलब्ध हो। इससे न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ इलाके भी हवाई नेटवर्क से जुड़ सकेंगे। इसी बीच अगले साल फरवरी से भोपाल से उज्जैन के लिए एक नई एयरलाइन कंपनी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही है।

रीवा, सतना और दतिया के बाद अब शिवपुरी में भी हवाई अड्डा

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने की कड़ी में रीवा, सतना और दतिया में नए हवाई अड्डों का शुभारंभ किया गया है। प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या बीते एक वर्ष में 5 से बढ़कर 8 हो गई है। शिवपुरी में नए हवाई अड्डे के लिए अनुबंध भी हो चुका है।
  • मध्यप्रदेश हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से पर्यटन, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देना है। नए हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के निर्माण से कनेक्टिविटी में सुधार होगा। साथ ही ­स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

भोपाल से उज्जैन होगा अब हवाई सफर

साल 2026 में स्पिरिट एयरलाइन कंपनी भोपाल से उज्जैन के लिए हवाई सफर शुरू करने जा रही है। शुरूआत में 8 सीटों वाला एयरक्रॉप्ट उड़ान भरेगा। इसमें सफलता मिलने के बाद बड़ी फ्लाइट चलाने की भी योजना है। बता दें कि स्पिरिट एयरलाइन को एयर इंडिया के रिटायर और सीनियर अधिकारियों ने शुरू की है। जिनके पास 30से 35 साल का एविएशन फील्ड का अनुभव है।