सार
एमपी में गर्भवती बहू के हाथ पैर काटकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को जला दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर बेटी के घरवाले श्मशान घाट पहुंचे और बेटी का अधजला शव चिता से बाहर निकाल लाए।
राजगढ़. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की कालीपीठ थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के मर्डर का मामला सामने आया है। आरोप है कि जिले के टांडी खुर्द गांव में ससुराल वालों ने बहू को मारकर उसका अंतिम संस्कार करना चाहा। जानकारी मिलने पर लड़की के माता-पिता श्मशान पहुंचे। यह देख जलती चिता छोड़कर ससुराल वाले वहां से भाग खड़े हुए। मायके वालों ने चिता को बुझाकर अधजला शव बाहर निकाला और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि बेटी के हाथ पैर काटकर उसकी हत्या की गई और शव को जलाया।
गर्भवती महिला के पिता ने लगाए ये आरोप
मृतक महिला का नाम रीना तंवर है। पिता रामप्रसाद तंवर ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी करीब 5 साल पहले मिथुन तंवर से की थी। दोनों की एक डेढ़ साल की बेटी भी है। दूसरी बार वो 4 माह की गर्भवती थी। उन्हें किसी ने सूचना दी कि आपकी बेटी का ससुराल वालों ने मर्डर कर दिया है। वे भागकर आए, यहां श्मशान घाट पर बेटी का अंतिम संस्कार हो रहा था। हमने चिता बुझाकर उसके अधजले शव को बाहर निकाला।
अधजले शव को शाल में लपेटकर लाए अस्पताल
मृतका के घरवाले पहले कालीपीठ थाने पहुंचे और बेटी की हत्या की शिकायत कर पुलिस को साथ लेकर श्मशान घाट पहुंचे। वहां मौजूद ससुराल वाले जलती चिता छोड़कर भाग गए। पिता ने पानी से चिता को बुझाया और शव को शाल में लपेटकर अस्पताल पहुंचे। महिला का शव करीब 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका है।
यह भी पढ़ें : 'कोई बख्शा नहीं जाएगा...रीवा में 2 महिलाओं के साथ क्रूरता पर बोले-CM मोहन यादव
पिता का आरोप- 7 लाख रु. ना दे सका तो बेटी को मार डाला…
बेटी के पिता का आरोप है कि उनके दामाद मिथुन तंवर और ससुर बिरमलाल तंवर ने पिछले दिनों 3 बीघा जमीन 7 लाख रुपए में खरीदी थी। जिसका कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने बेटी के जेवर और डेढ़ लाख रुपए की मांग मुझसे की थी। ससुराल पक्ष के लोग रोज उसके साथ गाली-गलौच करते थे। धमकी दी थी कि पैसा नहीं मिला तो तुम्हारी बेटी को काट देंगे। सोमवार को उन्होंने बेटी से उसके जेवर मांगे, उसने देने से इंकार किया तो उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया गया। इसी वजह से उसकी हत्या की गई।
यह भी पढ़ें : नीमच वाले क्यों करते हैं प्रार्थना- हे प्रभु! बारिश में यहां किसी की मौत ना हो