मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन निवेशकों और फिल्म उद्योग की हस्तियों से मुलाकात कर राज्य को फिल्म शूटिंग और पर्यटन हब बनाने की दिशा में नई पहल की।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पर्यटन क्षेत्र के निवेशकों, प्रमुख फिल्म निर्माताओं और प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 के अवसर पर आयोजित की गई थी।
इस वन-टू-वन चर्चा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और राज्य को फिल्म शूटिंग और निवेश के नए केंद्र के रूप में विकसित करना था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
फिल्म जगत की हस्तियों से हुई खास बातचीत
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फिल्म उद्योग की कई जानी-मानी हस्तियों ने मुलाकात की। इनमें प्रमुख रूप से फिल्म निर्माता एकता कपूर, प्रसिद्ध अभिनेता गजराज राव और रघुवीर यादव शामिल रहे।
इसके अलावा स्पेनिश फिल्म कमीशन की प्रतिनिधि सुश्री लारा मोलिना और फिल्म निर्माता अन्ना सौरा ने भी बैठक में हिस्सा लिया। इन चर्चाओं का उद्देश्य मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाना था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आश्वासन: निवेशकों को मिलेगा पूरा सहयोग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार निवेश के लिए हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि मध्यप्रदेश को देश का सबसे आकर्षक पर्यटन और फिल्म निर्माण केंद्र बनाया जाए। इस बैठक में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी और राज्य मंत्री कृष्णा गौर भी उपस्थित रहे।
हॉस्पिटैलिटी और होटल उद्योग के बड़े निवेशक शामिल
बैठक में होटल और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के कई प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया और राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। इनमें शामिल थे:
- इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के ईवीपी परवीन चंदर कुमार
- जेट सर्व एविएशन के राम ओला
- एटमॉस्फियर कोर के प्रबंध निदेशक सौभाग्य मोहापात्रा
- पोस्ट कार्ड होटल्स के सह-संस्थापक अनिरुद्ध कांडपाल
- ट्रेज़र ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनायक कलानी
- एमआरवीएच रिज़ॉर्ट्स के निदेशक जीतेंद्र सिंह
- द मालवा क्लब एंड रिज़ॉर्ट के संस्थापक सुमरध्वज ब्रह्मभट्ट
- सेरेनडिपिटी लेक्स एंड रिज़ॉर्ट्स के प्रबंध निदेशक डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर
- ऑर्बिट रिज़ॉर्ट्स के संदीप खन्ना और मनोज सिंह
इन निवेशकों ने मध्यप्रदेश में लक्ज़री टूरिज्म, इको-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के विकास पर अपने विचार साझा किए।
वेडिंग डेस्टिनेशन और इवेंट मैनेजमेंट पर चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन और इवेंट टूरिज्म के रूप में बढ़ावा देने पर भी चर्चा की। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों और इवेंट प्लानर्स ने राज्य में वेडिंग और इवेंट पर्यटन की विशाल संभावनाओं पर अपने विचार रखे।
इस चर्चा में शामिल रहे:
- पर्यटन फ्यूचर्स के नवीन कुंडू
- यात्रा डॉट कॉम के राकेश कुमार राणा
- इंडियन गोल्फ टूरिज्म एसोसिएशन (IGTA) के राजन सहगल
- प्रसिद्ध शेफ मंजीत गिल
- लाफ्लोरेंस वेडिंग के विक्रमजीत शर्मा
- वेडिंग जर्नलिस्ट श्रुति सिंह, ईशा अग्रवाल और एकता सहगल लुल्ला
- कर्ली टेल्स डिजिटल मीडिया के समर ओम प्रकाश वर्मा
- डिलिजेंस सॉल्यूशन्स के अनुज मदान
- ज़ू मीडिया के प्रतीक गुप्ता
- इंडियन एग्ज़ीबिशन इंडस्ट्री एसोसिएशन के सूरज धवन
- लोटस एग्ज़ीबिशन्स एंड मार्केटिंग सर्विसेज के राजीव मल्होत्रा
मध्यप्रदेश पर्यटन के लिए नई दिशा
इस महत्वपूर्ण बैठक ने साबित किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभर रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सुंदरता और फिल्म शूटिंग की संभावनाओं को दुनिया के सामने लाया जाए। यह पहल न केवल पर्यटन निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी, बल्कि मध्यप्रदेश को भारत के पर्यटन और फिल्म उद्योग का नया केंद्र बनाएगी।
यह भी पढ़ें
Madhya Pradesh Travel Mart 2025: पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए युग की शुरुआत
Ladli Behna Yojana 29th Installment: श्योपुर में CM मोहन यादव देंगे महिलाओं को सशक्तिकरण का तोहफा
