उज्जैन के विश्वविख्यात महाकाल मंदिर के गर्भगृह में साधु-संतों और पुजारी के बीच हाथापाई और गाली-गलौज की घटना कैमरे में कैद हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए, मंदिर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए।
उज्जैन। विश्वविख्यात महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बुधवार सुबह एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया। श्रद्धा और आस्था के केंद्र माने जाने वाले गर्भगृह में ही कुछ कथित साधु-संतों और पुजारी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। सबसे हैरानी की बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया। अब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
गर्भगृह में बढ़ा विवाद, हाथापाई तक पहुंचे हालात
बुधवार सुबह करीब 8 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ और गोरखपुर के महंत शंकर नाथ गर्भगृह में पूजा-अभिषेक कर रहे थे। इसी दौरान मंदिर के पुजारी महेश शर्मा से उनका किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस ने तूल पकड़ा और गर्भगृह में ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पुजारी महेश शर्मा ने महंत महावीर नाथ और शंकर नाथ के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी। दोनों संत उस समय पूजा में लीन थे, लेकिन जब आपत्ति जताई तो मामला बिगड़ गया। बाद में जब वे नंदी हॉल तक पहुंचे, तब सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश पुलिस को सीएम मोहन यादव का सलाम, शहीदों के परिजनों के लिए बड़ी घोषणा
एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
पुजारी महेश शर्मा ने आरोप लगाया कि महंत महावीर नाथ ने उन्हें गर्भगृह में गालियां दीं, धक्का दिया और जान से देख लेने की धमकी दी। वहीं, दूसरी ओर महंत महावीर नाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पुजारी ने महंत शंकर नाथ के साथ अभद्र व्यवहार किया। दोनों पक्षों ने मंदिर प्रशासक को लिखित शिकायत दी है।
महाकाल मंदिर प्रशासन सख्त, जांच के आदेश
मामला बढ़ने के बाद मंदिर के पुजारी एकजुट हो गए और महंत महावीर नाथ के गर्भगृह प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठाई। वहीं, महंत महावीर नाथ ने अन्य साधु-संतों के साथ मिलकर पुजारी महेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने इस पूरी घटना को गंभीर और अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि गर्भगृह जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह की घटना अस्वीकार्य है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 'गौ-शालाएं बनेंगी गौ-मंदिर': मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
