Major Road Accident in Dewas : मध्य प्रदेश के देवास में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। एक्सीडेंट में मां-बेटे और बहू की मौत हो गई। मृतक परिवार राजस्थान से धार्मिक यात्रा करके वापस लौट रहा था, लेकिन तेज रफ्तार ने उनकी जान ले ली।
Dewas Road Accident : मध्य प्रदेश के देवास में संडे दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही कार पेड़ से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में मां-बेटे और बहू की मौत हुई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
इंदौर भोपाल हाईवे पर बेडामऊ के पास हुआ हादसा
दरअसल, यह भयानक हादसा रविवार सुबह इंदौर भोपाल हाईवे पर बेडामऊ गांव के पास हुआ। बताया जाता है कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कार पेड़ से टकराकर दो से तीन बार पलटी खाई और सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। जिसमें मां और बेटे की तो मौत तो मौके पर जान चली गई, जबकि बहू ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सुनीता (55), अभिषेक (35) और नेहा (30) के रूप में हुई। तीनों सीहोर जिले के बोरखेड़ा नसरुल्लागंज के रहने वाले थे।
कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी
हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग और राहगीरों की भीड़ लग गई। सबसे पहले कमलापुर थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला। शवों को बाहर निकालने में काफी वक्त लगा। क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी।
एक गलती और परिवार के तीन लोगों की मौत
घटना स्थल पर मुआयना करने पहुंचे कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग राजस्थान की धार्मिक यात्रा से वापस अपने घर लौट रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई। अगर गाड़ी की धीमी गति में होती तो शायद यह हादसा नहीं होता। यही एक गलती परिवार की मौत की वजह बन गई।
यह हादसा उन लोगों के लिए है सबक
बता दें कि यह हादसा उन लोगों के लिए सबक बन सकता है, जो तेज रफ्तार में कार ड्राइव करते हैं। क्योंकि वाहन चलाते वक्त जरा सी लापरवाही से आपकी मौत तक हो सकती है। इसलिए गाड़ी की रफ्तार उतनी ही रखें जिस पर आप कंट्रोल कर सकें। इसलिए कहते हैं ''दुर्घटना से देर भली'…
