सार

मध्य प्रदेश के सतना में महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना रहे व्यक्ति की उसके ही 8 दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने अपने दोस्तों को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया था।

सतना: महिला मित्रों के साथ पिकनिक मनाते हुए वीडियो बनाने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की उसके 8 दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मध्य प्रदेश के सतना जिले की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने दो दोस्तों को महिला मित्रों के साथ पिकनिक मनाते हुए वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया था, जिसके बाद गुस्साए 8 दोस्तों ने मिलकर 40 वर्षीय अरुण त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी। 

मामला सभापुर थाना क्षेत्र के मच्छखेड़ा गांव का है। मच्छखेड़ा निवासी अरुण त्रिपाठी का शव 3 अक्टूबर को सड़क किनारे पड़ा मिला था। शव के सीने और सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शुरुआत में इसे हादसा मानकर जांच शुरू की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार कुछ युवकों की तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की। 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी रीवा के रहने वाले हैं। इसके बाद रीवा पुलिस की मदद से पुलिस ने दबिश देकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से 4 नाबालिग हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 2 अक्टूबर को उनके दो दोस्त अपनी महिला मित्रों के साथ मच्छखेड़ा की पहाड़ियों पर पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे अरुण त्रिपाठी ने उनके वीडियो बना लिए और उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने वीडियो डिलीट करने के एवज में उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। 

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अरुण को अपने पास रखे 2000 रुपये दे दिए और वहां से चले गए। इसके बाद आरोपियों ने अरुण को सबक सिखाने की योजना बनाई। 3 अक्टूबर को 8 दोस्त तीन अलग-अलग समूहों में मच्छखेड़ा पहुंचे और अरुण से वीडियो डिलीट करने को कहा। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और आरोपियों ने अरुण की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अरुण का मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार लेकर फरार हो गए।