MP Monsoon Alert: ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम समेत 15 जिलों में आज और कल भारी बारिश के आसार। चक्रवात और मानसून द्रोणिका के कारण अलर्ट जारी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह।

MP Weather Update Today, 1 अगस्त 2025: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है और इसका असर अब प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में दिखाई देने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, गुना, दतिया, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर, भिंड, शाजापुर और अशोकनगर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

चक्रवात और द्रोणिका का असर: कहर बनकर बरसेगा मानसून! 

मौसम विभाग के अनुसार, एक मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) श्रीगंगानगर से डायमंड हार्बर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है, जो सीधे मध्य प्रदेश के सीधी जिले से होकर गुजर रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवातीय प्रणाली सक्रिय है, जिसका असर अब ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग पर पड़ेगा। इस मौसम प्रणाली के चलते कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को तेज गरज-चमक और भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर जलभराव, बिजली गिरने और आंधी जैसे हालात भी बन सकते हैं।

कौन-कौन से जिले हैं हाई अलर्ट पर? 

नीचे दिए गए 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना है:

  • ग्वालियर
  • शिवपुरी
  • गुना
  • दतिया
  • अशोकनगर
  • भिंड
  • मुरैना
  • श्योपुर
  • उज्जैन
  • देवास
  • शाजापुर
  • आगर-मालवा
  • रतलाम
  • मंदसौर
  • नीमच

कहीं बादल छटेंगे, कहीं गरज के साथ होगी झमाझम बारिश

जहां एक ओर इन 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं अन्य जिलों में बादल धीरे-धीरे छंटने लगेंगे। हालांकि, दोपहर के बाद हल्की बौछारों और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।

पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई? 

  1. दतिया: 101.7 मिमी
  2. जबलपुर: 33.8 मिमी
  3. ग्वालियर: 29.7 मिमी
  4. पचमढ़ी: 16 मिमी
  5. दमोह: 15 मिमी
  6. सागर: 13.9 मिमी
  7. नौगांव: 12 मिमी
  8. गुना: 11.8 मिमी
  9. नरसिंहपुर: 11 मिमी
  10. खजुराहो: 8.6 मिमी
  11. रायसेन: 8.4 मिमी

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! 

मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों में जाने से बचने, खुले में बिजली के खंभों से दूर रहने और गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे आदि को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।