सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 'स्पेशल 9' नामक एक गैंग द्वारा नकली जमीन रजिस्ट्री का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। इस गैंग ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लिया। हैरानी की बात यह है कि इस गैंग का मास्टरमाइंड एक बैंक मैनेजर था।

MP Jabalpur Special 9 Fake Land Registry Scam: साल 2013 में बड़े पर्दे पर एक फिल्म आई थी, जिसका शीर्षक था 'Special 26'। इस मूवी में अक्षय कुमार मुख्य रोल में थे, जो इनकम टैक्स की एक फर्जी टीम तैयार कर बड़े-बड़े नेता और बिजनेस मैन के ठिकानों पर छापा मारते हैं। हकीकत में कुछ इसी तरह के एक हैरतअंगेज मामले का खुलासा हुआ है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शातिर लोग 'स्पेशल 9' गैंग बनाकर नकली जमीन रजिस्ट्री का गोरखधंधा करते थे। ये सारे लोग लैंड के डुप्लीकेट कागज पर लोन लेने का काम करते थे। लेकिन लोन दिलाने का मास्टरमाइंड महीने का 35 हजार कमाने वाला बैंक मैनेजर अनुभव दुबे निकला।

फर्जी जमीन रजिस्ट्री से कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनुभव दुबे ने सिर्फ 2 साल में 1-1 करोड़ के 2 फ्लैट और 4 लग्जरी गाड़ियां खरीद ली। इसके अलावा वो हर साल विदेश यात्रा भी करता था। MP STF की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखधंधे को अंजाम देने वाली  स्पेशल 9 गैंग में सिर्फ नौ लोग ही थे। उनके पास से  बड़ी मात्रा में फर्जी रजिस्ट्री के कागज, आधार और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में मात्र 15 नकली रजिस्ट्री के कागज मिले। लेकिन जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ी ये संख्या 60 के पार चली गई।

काम के वक्त ही मिलते थे स्पेशल 9 गैंग के लोग

स्पेशल 9 गैंग के लोग काफी सफाई से वारदात को अंजाम देते थे। वो एक-दूसरे से सिर्फ काम के वक्त ही मिलते थे। बाकी के दिनों में वे सभी अपने-अपने रोजमर्रा के जिंदगी में बिजी रहते थे। इन्होंने अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खुलवा रखे थे। प्रवीण पांडे नाम का शख्स A/c होल्डर बनता। वो नाम बदलकर कई बैंक से फर्जी रजिस्ट्री जमा कर लोन ले चुका है।

अनुभव दुबे की टीम ने किया करोड़ों का घोटाला

एसटीएफ की जांच में पता चला है कि अनुभव दुबे की टीम ने अभी तक कई बैंकों से मिलाकर  6 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया है। इन लोगों ने जना बैंक से  6 फर्जी रजिस्ट्री कागज जमा करके 1 Cr का कर्ज लिया है। इसके अलावा इन लोगों ने एक्सिस बैंक, हिंदुजा बैंक,  इंडिया शेल्टर हाउसिंग फाइनेंस से भी भारी-भरकम लोन लिया है।

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने कटनी पुलिस के वायरल वीडियो पर दिए जांच के आदेश