सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम गति शक्ति के 3 साल पूरे होने पर कहा कि यह योजना व्यापार में सुगमता, बेहतर कनेक्टिविटी और विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई पीएम गति शक्ति से व्यापार में सुगमता, बेहतर कनेक्टिविटी, समय की बचत और विकसित भारत के ध्येय प्राप्ति को नव गति प्राप्त हुई है। पीएम गति शक्ति, विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि में अपना रचनात्मक योगदान दे रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देश भर में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उद्देश्य से प्रारंभ पीएम गति शक्ति योजना के सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर समस्त देशवासियों को दिए शुभकामना संदेश में यह विचार व्यक्त किए।