मध्यप्रदेश में पहली बार पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। टीकमगढ़ अस्पताल की क्षमता बढ़कर 500 बिस्तर हुई, 810 नए पद स्वीकृत। राज्य में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने देश में पहली बार PPP मोड (Public-Private Partnership) के तहत चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल की है। धार, पन्ना, कटनी और बैतूल जिलों में इन कॉलेजों की स्थापना का कार्य चल रहा है।

द्वितीय चरण में 9 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज

CM मोहन यादव ने बताया कि दूसरे चरण में टीकमगढ़, भिंड, मुरैना, खरगोन, अशोकनगर, गुना, बालाघाट, सीधी और शाजापुर जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। इन कॉलेजों से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर मिलेंगे।

810 नए पदों की स्वीकृति से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत

रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के उद्देश्य से टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडौरी जिलों में विभिन्न योजनाओं के तहत बने नए अस्पताल भवनों और अतिरिक्त बिस्तरों के संचालन के लिए 810 नए पदों की स्वीकृति दी गई है।

टीकमगढ़ जिला अस्पताल की क्षमता बढ़ी, अब 500 बिस्तर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय की क्षमता 300 बिस्तरों से बढ़ाकर 500 बिस्तर कर दी गई है। इन बिस्तरों के संचालन के लिए 160 नए पदों की स्वीकृति भी दी गई है। पिछले वर्ष 16 करोड़ रुपये की लागत से 100 बिस्तरों वाला नया भवन तैयार किया गया था।

टीकमगढ़ में अब आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध

अब टीकमगढ़ अस्पताल में मरीजों के लिए विशेषज्ञ ओपीडी, आपातकालीन सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, लैब, रेडियोलॉजी, ट्रामा केयर, कीमोथैरेपी, डायलिसिस और गहन नवजात देखभाल इकाई (NICU) जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, हाईरिस्क प्रेगनेंसी प्रबंधन, सुरक्षित प्रसव और परिवार कल्याण परामर्श जैसी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।

CM डॉ. मोहन यादव का सम्मान और युवाओं से संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि टीकमगढ़ में चिकित्सा सुविधा के विस्तार से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। वे टीकमगढ़ से आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे, जिन्होंने उन्हें गजमाला पहनाकर, स्मृति चिन्ह और गदा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला और राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहे।