Bhopal News : भोपाल में लोक निर्माण विभाग (PWD) के चीफ इंजीनियर का भगवान सत्यनारायण की कथा का निमंत्रण की हर तरफ चर्चा है। आइए जानते हैं आखिर इस नोटशीट में ऐसा क्या लिखा जो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Madhya Pradesh News : एमपी अजब है-एमपी गजब है। यह लाइन आपने मध्य प्रदेश के गीतों में कई बार सुनी होंगी। भोपाल रीजन लोक निर्माण विभाग (PWD) के चीफ इंजीनियर ने कुछ इसी तरह का एक आदेश निकाला है। अधिकारी ने अपने बंगले पर हो रही भगवान सत्यनारायण की कथा और महाप्रसादी के आयोजन में मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए सरकारी आदेश की तरह एक नोटशीट जारी करवा दी है।
सत्यनारायण की कथा की नोटशीट वायरल
दरअसल, यह अधिकारी संजय मास्के हैं, जो कि भोपाल रीजन लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर हैं। उन्होंने 5 सितंबर को अपने बगंले पर भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया था। उन्होंने अपने ऑफिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कथा में उपस्थित होने के लिए नोटशीट जारी की थी। सोशल मीडिया पर अफसर की यह नोटशीट खूब वायरल हो रही है।

पढ़िए इंजीनियर की कथा की नोटशीट में क्या कुछ लिखा गया है…
इंजीनियर ने कथा में लोगों को बुलाने के लिए सरकारी भाषा का इस्तेमाल करते हुए जो नोट जारी किया। इसमें लिखा गया है- ''भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास क्र. सीपीसी-1 चार ईमली भोपाल पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा तदोपरांत दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है।''
