MP Monsoon News: मध्य प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी। भोपाल में सुबह से हो रही बारिश। ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना समेत 14 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी। मानसून सिस्टम एक्टिव, अगले 24 घंटे अहम।
Heavy Rainfall In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर से पूरे जोश में है। मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 34 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है और आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल रखा है। ये बदलता मौसम न सिर्फ जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि कृषि, यातायात और बुनियादी ढांचे पर भी असर डाल सकता है।
ये हैं वे 14 जिले, जहां हो सकती है अति भारी वर्षा!
IMD ने चेतावनी दी है कि ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में 200 मिमी तक बारिश हो सकती है। इन जिलों में जलभराव, निचले इलाकों में पानी भरने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका जताई जा रही है। वहीं 20 अन्य जिलों-देवास, बैतूल, सीहोर, शाजापुर, पन्ना, जबलपुर, गुना, राजगढ़, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और आगर-मालवा – में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
क्यों बना ऐसा मौसम?
कहां से आ रहा है बारिश का सिस्टम? IMD की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश में लो-प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन की सक्रियता के कारण यह स्थिति बनी है। मानसून द्रोणिका (monsoon trough) भी मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जो पूरे राज्य को भारी वर्षा की चपेट में ला सकती है।
सोमवार को कहां-कहां बरसे मेघ?
शाजापुर में डेढ़ इंच, भोपाल, पचमढ़ी, नर्मदापुरम और गुना में लगभग 1 इंच पानी गिरा। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, बालाघाट, मंदसौर और सिंगरौली सहित 25 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सीहोर में एक दिन में 33.7 मिमी बारिश हुई – जो कि सबसे अधिक रही।
बारिश का कोटा कहां-कहां हो गया पूरा?
ग्वालियर, मुरैना, अशोकनगर, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में अब तक सामान्य से 37% ज्यादा बारिश हो चुकी है। टीकमगढ़ और निवाड़ी में 42 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से कहीं अधिक है। वहीं, इंदौर जैसे शहर अब भी पीछे हैं, जहां अब तक सिर्फ 10 इंच पानी गिरा है। भोपाल और जबलपुर में सीजन की मात्र आधी बारिश हुई है।
अगले 24 घंटे: खतरे की घंटी?
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि चंबल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों में तेज आंधी, बिजली और भारी बारिश के आसार हैं। लोगों से सतर्क रहने और गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की अपील की गई है। विशेषकर नदी किनारे, खेतों और निचले इलाकों के लोग सतर्क रहें।
