Pakistan Nuclear Threats: अपने जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नया भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है।

PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान के बहावलपुर में किए गए हवाई हमले का जिक्र किया। बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को तबाह किया गया था। मंगलवार को जैश के एक कमांडर का कबूलनामा वायरल हुआ था। उसने कहा था कि भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के लोग टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।

नया भारत परमाणु धमकियों से डरता नहीं, घर में घुसकर मारता है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। नया भारत है घर में घुसकर मारता है।"

Scroll to load tweet…

जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का वीडियो हुआ वायरल

जैश के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उसने स्वीकार किया है कि 7 मई को जैश के बहावलपुर मुख्यालय- जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में जैश प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के सदस्य मारे गए थे। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए शुरू किया गया था।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday Speech : सरकारी तिजोरी माताओं से ज्यादा जरूरी नहीं- पीएम मोदी

कश्मीरी ने स्वीकार किया कि बहावलपुर हमले में अजहर के परिवार के लोग "टुकड़े-टुकड़े" हो गए। उसने दिल्ली और मुंबई आतंकी हमलों में जैश की भूमिका को भी स्वीकार किया और खुलासा किया कि पाकिस्तान का बालाकोट क्षेत्र लंबे समय से मसूद अजहर के मिशनों और कार्यक्रमों को चलाने का अड्डा रहा है।

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'टुकड़े-टुकड़े हुए मसूद अजहर के परिवार के लोग', आतंकी ने बताया भारत ने किया क्या हाल