मिलिए यह हैं मप्र में लोकप्रिय सीनियर IPS डीसी सागर। डीसी सागर अभी भोपाल में 'डिजास्टर मैनेजमेंट' के ADGP हैं। प्रदेश में आई बाढ़ के दौरान इनकी टीम पूरी मुस्तैदी, साहस और जज्बे के साथ लोगों की जान बचाने में लगी रही। वक्त निकालकर डीसी सागर जनसेवा के कार्यों में भी जुटे देखे जा सकते हैं। हाल में उनकी टीम भोपाल के तालाब की सफाई करने पहुंची। मकसद था लोगों को शहर को साफ-सुथरा बनाने और तालाबों में गंदगी रोकने को लेकर जागरूक करना। डीसी सागर ने देखा कि लोग तालाबों की सफाई तो चाहते हैं, लेकिन खुद कीचड़ मे उतकर सफाई करने से झिझक रहे थे, बच रहे थे। यह देखकर डीसी सागर बगैर किसी झिझक के सफाई करने उतर गए। जब लोगों ने एक पुलिस अफसर को गंदगी साफ करते देखा, तो वे भी फिर आगे आए।