एक मां ने अपनी ही नवजाट बेटी की हत्या कर दी। मां को बेटा की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हो गई, जिसके तनाव में आकर मां ने ये कदम उठाया।ये दिलदलहा देने वाला मामला शाजापुर जिले के मो. बड़ोदिया थानाअंतर्गत सामने आया है। जहां बेटे की जांच में एक मां ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।