ना फेरे ना 7 वचन, बस पढ़ी सविंधान की प्रस्तावना और बन गए पति पत्नी, देखें Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के सीहोर में एक नव दंपत्ती ने फेरे, मंगलसूत्र और सिंदूर के बिना शादी की है। शादी की इन रश्मों को छोड़ सीहोर में एक नवदंपती ने एक अनूठा विवाह रचाया। नवदंपत्ती ने भारत के संविधान की शपथ लेकर शादी की और जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर वैवाहिक बंधन में बंधे। 

/ Updated: Feb 17 2020, 01:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के सीहोर में एक नव दंपत्ती ने फेरे, मंगलसूत्र और सिंदूर के बिना शादी की है। शादी की इन रश्मों को छोड़ सीहोर में एक नवदंपती ने एक अनूठा विवाह रचाया। नवदंपत्ती ने भारत के संविधान की शपथ लेकर शादी की और जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर वैवाहिक बंधन में बंधे। भारती नगर निवासी विष्णुप्रसाद दोहरे के पुत्र हेमन्त और जयराम भास्कर की पुत्री मधु की आज अनूठी शादी हुई। बारात में संविधान की किताब लेकर दूल्हा पहुंचा दोनों दूल्हा दुल्हन ने संविधान की शपथ की लेकर जीवन भर साथ रहने की कसम खाई। बौद्ध और डॉ भीमराव अंबेडकर को माना साक्षी मानकर विवाह संपन्न हुआ।