PM Modi Dhar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार से देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’, ‘सुमन सखी चैटबॉट’ और मातृ-वंदना योजना की सौगात भी दी।

मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरती धार पर 17 सितंबर का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भैंसोला गांव से ऐसे विकास कार्यों की सौगात दी, जो न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश की सूरत बदलने वाले हैं। यहां पीएम ने देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया, जो टेक्सटाइल सेक्टर में क्रांति लाने के साथ करीब 3 लाख रोजगार सृजित करेगा। साथ ही, उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, आदि सेवा पर्व और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया।

मोदी के संबोधन में पराक्रम और विकास का संदेश

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि धार की यह धरती पराक्रम और प्रेरणा की भूमि है। महाराजा भोज का शौर्य और महर्षि दधीचि का त्याग राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा – “यह नया भारत है, जो किसी धमकी से डरता नहीं, बल्कि घर में घुसकर जवाब देता है।” मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को याद करते हुए बताया कि विकसित भारत का संकल्प गरीब, किसान, नारी और युवा- इन चार स्तंभों पर टिका है।

यह भी पढ़ें: PM Modi: योगी देश के पहले CM, जिन्होंने प्रधानमंत्री को 900 शब्दों में दी जन्मदिन की बधाई

महिलाओं और माताओं पर विशेष ध्यान

प्रधानमंत्री ने महिलाओं को राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार और सशक्त भारत का निर्माण होगा।

  • स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: 2 अक्टूबर तक देशभर में लाखों स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना: पीएम ने एक क्लिक में 10 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की।
  • सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च: ग्रामीण महिलाओं को समय पर मातृ और शिशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल सकेगी।

आदिवासी समाज के लिए बड़ी पहल

पीएम मोदी ने सिकल सेल एनीमिया को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि आदिवासियों की पीढ़ियों को बचाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने धार से 1 करोड़वां सिकल सेल कार्ड वितरित किया और जनजातीय समुदाय से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।

पीएम मित्रा पार्क – टेक्सटाइल सेक्टर का नया युग

  • करीब 2158 एकड़ में बन रहा यह पार्क टेक्सटाइल उद्योग का बड़ा केंद्र बनेगा।
  • यहां आधुनिक सड़कें, बिजली-पानी की बेहतर आपूर्ति, श्रमिकों के लिए आवास और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स होंगी।
  • अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
  • किसानों को कपास का दोगुना मूल्य और युवाओं को रोजगार मिलेगा। मोदी ने कहा कि यह पार्क फार्म से फॉरेन तक की पूरी वैल्यू चेन को जोड़ देगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा – “मोदी है तो मुमकिन है। आपके नेतृत्व में भारत की कायापलट हुई है। आज विश्वकर्मा जयंती पर धार-झाबुआ का अंचल आपके आगमन से धन्य हुआ है।”

पीएम मोदी की खास बातें एक नजर में

  • पीएम मोदी ने धार से रोड शो किया, जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
  • मातृ-वंदना योजना की राशि ट्रांसफर, 1 करोड़वां सिकल सेल कार्ड वितरण।
  • आदिवासी महिलाओं को ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे भेंट।
  • टेक्सटाइल पार्क से प्रदेश को औद्योगिक और निर्यात लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday Speech : सरकारी तिजोरी माताओं से ज्यादा जरूरी नहीं- पीएम मोदी