Mann Ki Baat : CM डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुरमें  प्रेरणादायी कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें संस्करण सुना। कार्यक्रम के बाद सीएम ने अपने संबोधन में त्योहारों को स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाने का आग्रह किया। 

PM Modi Mann Ki Baat 126th Episode : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर के चमन महल में स्थानीय सहायता समूह की दीदियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 126वें एपिसोड का श्रवण किया। मुख्यमंत्री ने यहां सभी ग्रामीणों को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई। स्वदेशी उत्पादों की स्टाल का अवलोकन किया। उत्पादों की खरीददारी की। नगद भुगतान किया। तीन महिलाओं को पौधे दिये और चमन महल परिसर में ही कदम्ब का पौधा भी लगाया।

वोकल फॉर लोकल के मंत्र से देश आत्मनिर्भर बनेगा

सीएम ने यादव ने प्रेरणादायी कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें संस्करण सुनने के बाद कहा माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में त्योहारों को स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाने का आग्रह किया। निश्चय ही वोकल फॉर लोकल के मंत्र से प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बनेगा। 

''एक पेड़ मॉ के नाम''

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैरसिया विधानसभा के परवलिया सड़क के बूथ क्र. 264, जगदीशपुर में स्व सहायता समूह की बहनों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ’’मन की बात’’ कार्यक्रम को सुना। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ''एक पेड़ मॉ के नाम'' अभियान के तहत पौधारौपण भी किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई और स्वदेशी उत्पादों की स्टाल का अवलोकन कर उत्पादों की खरीददारी की।