सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में झाबुआ के सफाई कर्मियों द्वारा कचरे से बनाई गई कला की सराहना की। सफाई कर्मियों ने प्लास्टिक की बोतलों, टायरों और पाइपों का उपयोग करके हेलीकॉप्टर, कार और तोप बनाए हैं।

PM Modi Praise Jhabua sanitation workers: इस वक्त मध्य-प्रदेश का झाबुआ सुर्खियों में है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि वहां के सफाई कर्मियों ने ऐसा काम करके दिखा दिया है, जिसकी तारीफ खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो शो मन की बात में की। बता दें कि साफ-सफाई करने वाले लोगों ने एक पार्क में कचरे से आर्ट वर्क तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने आसपास के क्षेत्रों से इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक की बोतल, टायर और पाइप जमा करके हेलीकॉप्टर, कार और तोपें बनाई है।

झाबुआ के सफाई कर्मियों की कला को देखकर पीएम मोदी भी खुद को नहीं रोक पाएं और उन्होंने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा-" मध्य-प्रदेश के झाबुआ में कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। वहां पर हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है। इन भाई-बहनों ने हमें 'Waste to Wealth' का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है। इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत Art Works तैयार किया है।''

 

 

सफाई कर्मियों ने ट्रिपल R का किया इस्तेमाल

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सफाई कर्मी भाई-बहनों ने वेस्ट मेटेरियल से खूबसूरत हैंगिंग flower pots भी बनाए गए हैं। इस्तेमाल किए गए टायरों का उपयोग आरामदायक bench बनाने के लिए किया गया है। सफाई कामगारों की इस टीम ने Reduce, Reuse और Recycle का मंत्र अपनाया है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन हुए PM के तारीफ से खुश

पीएम मोदी द्वारा झाबुआ की कला की तारीफ करने पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कहते हैं, ''मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में पूरे देश से जुड़कर एक अलग धारा बनाई है। जब से वह प्रधानमंत्री बने हैं, लगातार अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं...'' हमारे आदिवासी क्षेत्र झाबुआ में 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' का निर्माण हुआ है, जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया है, मेरी ओर से झाबुआ के लोगों को बधाई।"

 

 (यहां सुने मन की बात)

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें क्या दिया तोहफा?