सार

प्रधानमंत्री पूरे रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे और हाल हिलाकर लोगों को प्रोत्साहित करते रहे। प्रधानमंत्री अपने हाथों में कमल का फूल प्रतीक लिए थे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आदि मौजूद रहे।

PM Narendra Modi roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। पीएम मोदी के रोड में काफी संख्या में जबलपुर के लोग व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजेपी का झंडा और पोस्टर लिए लोग रोड के दोनों तरफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। प्रधानमंत्री पूरे रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे और हाल हिलाकर लोगों को प्रोत्साहित करते रहे। प्रधानमंत्री अपने हाथों में कमल का फूल प्रतीक लिए थे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, PWD मंत्री राकेश सिंह और प्रत्याशी आशीष दुबे मौजूद रहे। उधर, रोड शो के दौरान जगह-जगह बने स्टेजों में एक के गिरने से एक्सीडेंट हो गया। इस हादसा में एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम चार लोग घायल हो गए।

रोड शो शाम करीब 6:30 बजे शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ। यह शाम 7:15 बजे आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त हुआ। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश में पहली चुनावी रैली करने पहुंचे थे।

काफी संख्या में लोग कतारों में खडे़

रोड शो के दौरान दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे। मोदी की गाड़ी के गुजरते समय मोबाइल फोन से ये लोग फोटो लेने और वीडियो बनाने में भी व्यस्त दिखे। पीएम मोदी के जयकारे वाली तख्तियां भी इनके हाथों में थी।

रोड शो के रास्ते में जनजातीय समूहों ने कई नृत्य प्रस्तुत किए। इनमें 'बधाई नृत्य' भी शामिल था। यह नृत्य राज्य के बुंदेलखण्ड क्षेत्र का एक नृत्य रूप है जो विवाह और अन्य खुशी के अवसरों पर प्रदर्शित किया जाता है।

पीएम की रैली के बाद हादसा

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान जगह जगह स्टेज बनाए गए थे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली गुजरने के बाद एक स्टेज गिर गया। इस हादसा में एक पुलिसवाला समेत कम से कम चार लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छिंदवाड़ा को नहीं जीत सकी बीजेपी

जबलपुर राज्य के महाकोशल क्षेत्र का हिस्सा है। इसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है। यह एकमात्र लोकसभा सीट है जिसे भाजपा 2019 के चुनावों में जीतने में विफल रही थी। मध्य प्रदेश की बाकी 28 सीटों पर सत्ताधारी पार्टी ने जीत हासिल की थी। छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं।

यह भी पढ़ें:

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने कंगना रनौत को फटकारा, कहा-अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इतिहास को न करें विकृत