Rewa news: वो मेरा हाथ पकड़ लेता..अपनी मुठ्ठी बंद कर चैलेंज देता था… बोलाता देखो मेरा हाथ कितना ठंडा है। कभी उंगलियों के बीच पेन फंसाकर हाथ दबाता था।  यह सुसाइड नोट MP के रीवा की एक 11वीं क्लास की छात्रा का है, जिसने बेबस होकर आत्महत्या कर ली।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली । पुलिस को मौक से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पीड़िता ने सुसाइड लिखकर स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही आरोपी को सख्त से सख्त सजा की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

छात्रा का सुसाइड नोट पढ़ हैरान हो जाएंगे

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा-टीचर जब भी मुझे मारते तो मेरा हाथ पकड़ लेता था। साथ ही वो अपनी मुठ्ठी बंद कर चैलेंज देता था कि खोलकर दिखाओ। तो कभी बेंच के ऊपर हाथ रखकर बोलाता था देखो मेरा हाथ कितना ठंडा है। तो कभी-कभी मारते वक्त उंगलियों के बीच में पेन फंसाकर जोर से हाथ दबाता था। फिलहाल पुलिस कांपी में लिखे लेटर को लेकर जांच कर रही है। साथ ही हेंड राइटिंग भी मैच की जा रही है।

पूरे परिवार की लाडली बिटिया थी वो

दरअसल, यह घटना रीवा जिले के सेमरिया गांव का है। जहां गुरूवार यहां के प्राइवेट स संस्कार शिक्षा निकेतन स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या की थी। इस घटना के बाद पीड़िता के परिजन शॉक्ड हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह क्या हो गया। उनको तो यकीन ही नहीं है कि उनकी बेटी ऐसे हैवान टीचर से प्रताड़ित हो रही थी। उसे शिक्षक ने इतना परेशान किया कि उसने मरने का फैसला कर लिया। माता-पिता ने कहा कि हमारी बेटी पूरी परिवार की लाडली थी। गलती होने के बाद भी उसे कोई कुछ नहीं कहता था। उसे घर से तो कोई दिक्कत नहीं थी, सब उसे बेहद प्यार करते थे। लेकिन उसे इतना टार्चर किया गया कि उसने मजबूरन अपनी जान देनी पड़ी। घटना के बाद से ग्रामीणों में भी आक्रोश है। उन्होंने दोषी पर कार्यवाही की मांग की है।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।