सार
रीवा (मध्य प्रदेश), 'मौत का कोई भरोसा नहीं, कभी भी और कहीं भी आ सकती है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक नौजवान शख्स की अचानक बैठे-बैठे मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि वह दोस्तों के साथ कुछ देर पहले हंसते-खेलते बात कर रहा था, लेकिन अगले ही पल वह जमीन पर गिर जाता है और फिर नहीं उठता। डॉक्टरों ने मरने की वजह हार्ट अटैक बताई है।
दोस्तों के साथ हंसते-खेलते हो गई मौत
दरअसल, यह शॉकिंग घटना, रीवा के बजरंग नगर की है। जहां प्रकाश सिंह बघेल (31) नाम का युवक सिरमौर चौराहा स्थित एक दुकान पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए बात कर रहा था। लेकिन इसी दौरान उसके सीने में तेज दर्द होने लगता है और अगले ही पहल जमीन पर गिर जाता है। उसके दोस्त उसे उठाने की कोशिश करते हुए सीपीआर देते हैं, छाती थपथपाते हैं लेकिन कोई हलचल नहीं होती। इसके बाद वह आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, पहुंचते ही डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर बोले-एक तरह की आपातकालीन स्थिति
वहीं प्रकाश की इलाज करने वाले डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक को कार्डियक अरेस्ट आया था, यह एक तरह की आपातकालीन स्थिति है। जिसकी वजह से व्यक्ति का दिल धड़कना बंद होने लगता है, मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति होने लगती है, ऐसे वक्त में बच पाना मुश्किल होता है, अगर समय पर इलाज मिल जाए तो सही हो सकता है।
वायरल हो रहा मौत का लाइव वीडियो
बता दें कि यह घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस किसी ने मौत का यह लाइव वीडिय देखा वह शॉक्ड रह गया। हर किसी की जुबान से यही निकला की मौत का कोई भरोसा नहीं, कभी और कहीं भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-पति-पत्नी ने सजधज कर खाया पकवान, लेकिन एनिवर्सरी गिफ्ट से पहले कर लिया सुसाइड