RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत ने PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत को एक घर बताते हुए कहा कि हमारे घर के एक कमरे पर कब्जा हो गया है। इसे वापस लेना होगा।
RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि पूरा भारत "एक घर" है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की तुलना उस घर के एक ऐसे कमरे से की, जिस पर अजनबियों ने "कब्जा" कर लिया है और कहा कि इसे वापस लेना ही होगा।
अखंड भारत को याद रखना होगा
संघ प्रमुख ने ये बातें मध्य प्रदेश के सतना के एक कार्यक्रम में कहीं। RSS प्रमुख ने सीधे तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का नाम लिए बिना कहा, "पूरा भारत एक घर है, लेकिन किसी ने हमारे घर का वह एक कमरा छीन लिया है, जहां मेरी मेज, कुर्सी और कपड़े रखे रहते थे। उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया है। कल मुझे उसे वापस लेना है, और इसलिए हमें अखंड भारत को याद रखना होगा।"
कार्यक्रम में मौजूद सिंधी समुदाय को संबोधित करते हुए सरसंघचालक ने कहा, "यहां कई सिंधी भाई बैठे हैं। मुझे बहुत खुशी है। वे पाकिस्तान नहीं गए, वे अखंड भारत गए थे। हालात ने हमें उस घर से इस घर में भेजा है क्योंकि वह घर और यह घर अलग नहीं हैं।"
राजनाथ सिंह बोले- PoK पर कंट्रोल कर लेगा भारत
इससे पहले 22 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया था कि भारत बिना कोई आक्रामक कदम उठाए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लेगा। क्योंकि उस क्षेत्र के लोग खुद मौजूदा प्रशासन से आजादी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे', आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान को सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, "PoK अपने आप हमारा हो जाएगा। PoK में मांगें उठने लगी हैं, आपने नारेबाजी सुनी होगी।" राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने पांच साल पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भी यही बात दोहराई थी।
बता दें कि पीओके के लोगों ने पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। पाकिस्तानी सैन्य बलों द्वारा किए गए गोलीबारी में करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारियों की जान गई है। लोग पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना द्वारा किए जा रहे अन्याय से मुक्ति चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- "हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4 से 5 F-16 विमान मार गिराए...." एयर फोर्स चीफ ने किया बड़ा खुलासा
