मध्य प्रदेश में, गर्लफ्रेंड के शादी से मना करने पर एक 19 वर्षीय लड़का 33 KV बिजली के टावर पर चढ़ गया। 3 घंटे चले इस ड्रामे के बाद, पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल से उसकी गर्लफ्रेंड बनकर बात कराई और उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

शहडोल: गर्लफ्रेंड ने शादी से मना किया तो 19 साल का एक लड़का 33 केवी बिजली के टावर पर चढ़ गया. यह चौंकाने वाली घटना मध्य प्रदेश के शहडोल की है. संतोष साकेत नाम का यह लड़का डेवोलैंड इलाके में बिजली के टावर के तीसरे लेवल तक चढ़ गया और अपनी गर्लफ्रेंड का नाम चिल्लाने लगा. उसने टावर पर खड़े होकर धमकी दी कि अगर उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह अपनी जान दे देगा. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी और लड़के को समझाने की कोशिश की. लेकिन, उसका हाई-वोल्टेज ड्रामा करीब तीन घंटे तक चलता रहा.

संतोष साकेत के मुताबिक, उसकी प्रेमिका के घरवाले अपनी बेटी की शादी उससे करने से मना कर रहे थे. इसी बात से दुखी होकर संतोष ने लोगों का ध्यान खींचने के लिए यह ड्रामा किया. करीब 3 घंटे तक वह 'शोले' फिल्म के वीरू की तरह टावर पर खड़ा होकर हंगामा करता रहा. 33 केवी के टावर पर चढ़कर संतोष चिल्ला रहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे बात करना बंद कर दिया है. इसके बाद, स्थानीय लोगों और डेवोलैंड पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. फिर पुलिस ने एक महिला कॉन्स्टेबल से फोन पर उसकी बात कराई.

पुलिस ने बड़ी समझदारी दिखाते हुए एक महिला कॉन्स्टेबल को संतोष से फोन पर बात करने के लिए कहा. महिला कॉन्स्टेबल ने उसकी गर्लफ्रेंड बनकर बात की और उसे यकीन दिलाया कि वह उससे शादी करने के लिए तैयार है. यह सुनने के बाद ही संतोष सुरक्षित नीचे आने के लिए राजी हुआ. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे सफलतापूर्वक बचा लिया. डेवोलैंड पुलिस की समय पर और सूझबूझ भरी कार्रवाई से लड़के की जान बच गई. यह घटना डेवोलैंड थाना क्षेत्र के निम्हिहा गांव में हुई.

Scroll to load tweet…