सार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' का शुभारंभ किया। वह महिलाएं पात्र होंगी मासिक आमदनी 12 हजार रु. प्रतिमाह से कम है। 2.5 एकड़ सिंचित, 5 एकड़ असिंचित जमीन वाले परिवार भी पात्र होंगे।

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में करीब दो महीने का वक्त बचा है। अगले महीने अचार सहिंता लग सकती है। लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हर वर्ग के लिए खुश करने में लगे हुए हैं। खासकर महिलाओं और बहनों को लिए तो सीएम एक के बाद एक योजनाएं लांच कर रहे हैं। सीएम शिवराज ने रविवार को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' की शुरुआत की। जिसके तहत महिलाओ को मुफ्त में पक्के मकान बनाकर राज्य सरकार देगी।

हर गांव में इसके फॉर्म भरवाए जाएंगे

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' का शुभारंभ किया। योजाना की शुरूआत के बाद सीएम ने कहा-मेरा जन्म के बाद एक ही उद्देशय है कि गरीब महिलाओं और बहनों की सेवा करना। इसलिए मैंने आज मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की शुरूआत करने जा रहा हूं। सीएम ने आगे कहा-जैसे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरवाए गए, वैसे ही हर गांव में इसके भी फॉर्म भरवाए जाएंगे।

जानिए कौन होगा इस योजना पात्र

सीएम शिवराज ने बताया इस योजना का लाभ लेने वाली वह महिलाएं पात्र होंगी मासिक आमदनी 12 हजार रु. प्रतिमाह से कम है। 2.5 एकड़ सिंचित, 5 एकड़ असिंचित जमीन वाले परिवार भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। जिनके पास पक्का मकान नहीं है या फिर दो कमरों तक के कच्चे मकान हैं, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे। सीएम ने कहा जिनके पास चारपहिया वाहन हैं, उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हमारी सरकार शहरों के लिए भी एक योजना लेकर आ रही है।

YouTube video player